हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
सक्षमता परीक्षा-2 उत्तीर्ण करने वाले विशिष्ट शिक्षकों को वितरित किया गया नियुक्ति पत्र
सक्षमता परीक्षा-2 उत्तीर्ण करने वाले विशिष्ट शिक्षकों को शनिवार को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। राजधानी पटना में आयोजित राज्यस्तरीय मुख्य कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।
जिला स्तर पर भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह छपरा में आयोजित समारोह में जिला के 100 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। सारण जिला में सक्षमता परीक्षा-2 उत्तीर्ण कुल 2025 विशिष्ट शिक्षक हैं। शेष शिक्षकों को संबंधित बीआरसी स्तर पर नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य श्री वीरेंद्र नारायण यादव, आयुक्त सारण प्रमंडल श्री गोपाल मीणा, जिलाधिकारी श्री अमन समीर, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।