पार्षद विजेंद्र अग्रहरि की पहल
गोरखपुर के पहले कर्मकांड भवन का बसंतपुर वार्ड में हुआ लोकार्पण
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर इंसान के जीवन में अंतिम पड़ाव आता है जब उसकी मृत्यु होती है तो मृत्य आत्मा की शांति के लिए विधि विधान के साथ कर्मकांड परिवार के लोग करते हैं यह कई दिनों तक चलता है ऐसे में खुले स्थान पर इस परंपरा को पालन किया जाता रहा है और घर की महिलाएं खुले स्थान पर स्नान करने को मजबूर रहती थी यह देखकर वार्ड नंबर 44 के पार्षद बृजेंद्र कुमार अग्रहरी ने निश्चय किया कि ऐसे स्थान को पक्का साफ सुथरा बनाया जाए जिससे लोग अपने परिवारजन के साथ विधि विधान के साथ पूजा पाठ कर सके हालांकि प्रदेश सरकार ने तमाम अंत्येष्टि स्थल का विकास किया है लेकिन गोरखपुर में यह पहला कर्मकांड भवन होगा जहां पर समुचित व्यवस्था एक ही जगह पर लोगों को मिलेगा जिसको लेकर आसानी जनता पार्षद बृजेंद्र कुमार अग्रहरी की सराहना कर रहे हैं।
वार्ड नंबर 44 बसंतपुर हनुमान गढ़ी में पार्षद प्राथमिकता से निर्मित कर्मकांड भवन का भव्य लोकार्पण संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर श्री श्री 108 राम प्रकाश दास महाराज (अध्यक्ष, श्रीरामपुर अखाड़ा) ने अपने कर कमलों से भवन का उद्घाटन किया।
इस कार्यक्रम में वार्ड पार्षद बिजेंद्र कुमार अग्रहरि की विशेष भूमिका रही, जिनके प्रयासों से यह भवन क्षेत्रवासियों के लिए संभव हो सका। कार्यक्रम के संरक्षक शरद चंद्र अग्रहरि संरक्षक अग्रहरी समाज, गोरखपुर भी उपस्थित रहे और उन्होंने समाज के हित में ऐसे कार्यों की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, समाजसेवी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। क्षेत्रवासियों ने कर्मकांड भवन के निर्माण को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए पार्षद और संरक्षक को धन्यवाद दिया।
इस अवसर मुख्य रूप से पार्षद अशोक यादव, पार्षद समद गुफरान, पार्षद प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता, पूर्व पार्षद संजीव सिंह सोनू, डॉक्टर पी कुमार श्रीवास्तव ,के एन गुप्ता सुनील तिवारी, अविनाश गुप्ता, कमलेश अग्रवाल, विवेक वर्मा ,राजू, राज, दुर्गेश कुमार, हरिलाल गौतम सहित सैकड़ो वार्ड वासी उपस्थित रहे।