इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी एवं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा हुआ जनजागरण कार्यक्रम
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर बीआरसी खोराबार के सभागार में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी एवं बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखपुर रमेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है,केवल समय से इसका इलाज करा कर इससे मुक्त हुवा जा सकता है।इसकी जानकारी अभिभावकों को देकर शिक्षकों को इस अभियान में अपना महत्वपूर्ण देना होगा।
इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के रक्तदान प्रभारी एवं कार्यक्रम संयोजक ज्ञानेन्द्र ओझा ने कहा कि अभिभावकों एवं ग्रामीण जन को हमें जागरूक करना होगा कि बीमार ग्रस्त को अच्छे चिकित्सक से सम्पर्क कर स्वास्थ्य परक पोषण सामग्री का प्रयोग कर टीबी मुक्त किया जा सकता है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेश धर द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश सरकार के टीबी मुक्त अभियान में शिक्षक गण भी अभिभावक एवं ग्रामीण जन को जागरूक कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाना होगा।
कार्यक्रम में शिक्षक संघ के बरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिन्द्र सिंह,धर्मेन्द्र सिंह,विनय श्रीवास्तव,सुखराम,अरविन्द पाण्डेय,अच्युत गोविन्द,नीतू सिंह, सुमन वर्मा,प्रीति सिंह,पुष्पा निषाद,सारिका नारायण, मेवालाल शर्मा, अंजू रावत, सत्यावती दूबे सहित 100 स्कूलों के शिक्षक गण एवं अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।
उपस्थित जन को टीबी मुक्त करने से संबंधित हैंडबिल भी वितरित किया गया।