रत्नेश को एमएससी में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर किया गया सम्मानित
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
सेंवई बाजार गोरखपुर भौवापार निवासी विश्वमोहन त्रिपाठी के पुत्र रत्नेश राम त्रिपाठी को सेण्ट एण्ड्रूज कालेज गोरखपुर में एमएससी मैथ में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल ने गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रत्नेश की उपलब्धि पर गांव में हर्ष है।
भौवापार निवासी रत्नेश राम त्रिपाठी बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही शिव स्थलीय जूनियर हाई स्कूल से हुई। हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा महात्मा गांधी इण्टर कालेज से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया। गोरखपुर विश्वविद्यालय व सम्बद्ध विद्यालय की एम एस सी गणित में सर्वोच्च अंक पाकर स्थान प्राप्त किया। इस वर्ष सेण्ट एण्ड्रूज कालेज के स्थापना समारोह में एमएससी मैथ में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर उन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।उनके सम्मानित होने पर ग्राम प्रधान धनंजय सिंह, विशाल सिंह, संगम पांडेय, शत्रुघ्न सिंह, आलोक शुक्ल, ओमप्रकाश त्रिपाठी, श्याम मोहन त्रिपाठी, पुरंजय तिवारी व विकास सिंह टिंकू ने बधाई देते हुए खुशी व्यक्त किया है।