चोरी की स्कूटी बरामद किया गया
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना कैण्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक कैण्ट के नेतृत्व में चौकी प्रभारी रेलवे उ0नि0 सुधांशु सिंह मय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.03.2025 को थाना कैण्ट क्षेत्र से वादिनी मुकदमा की स्कूटी चोरी हो जाने के संबंध में वादिनी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 166 /2025 धारा 303(2) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया किया था । थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी आदि की सहायता से दिनांक 20.03.2025 को प्रकाश में आये 04 नफर अभियुक्तों को चोरी की 02 अदद स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस पर वादिनी मुकदमा द्वारा गोरखपुर पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।