Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का जिलाधिकारी ने किया विमोचन

 हम भारती न्यूज़ 

संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार 




इस विज़न डॉक्यूमेंट के आधार पर योजनाओं के समेकित क्रियान्वयन के माध्यम से जल जमाव की समस्या का होगा स्थाई समाधान


सारण डीएम श्री अमन समीर ने शुक्रवार को छपरा नगर निगम तथा इसके समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्र (निगम के संभावित विस्तार वाले क्षेत्र) से वर्षा जल की निकासी हेतु एकीकृत प्रणाली के विकास हेतु दृष्टिकोण पत्र का विमोचन किया।


दृष्टिकोण पत्र में मुख्य रूप से निम्न तथ्यों को संकलित किया गया है:-


(a) वर्तमान निगम क्षेत्र से वर्षा जल के 70 प्रतिशत की निकासी उत्तर की ओर तथा शेष 30 प्रतिशत की निकासी रूपगंज होकर दक्षिण की ओर सीधे घाघरा नदी में होती है।


(b) संभावित निगम विस्तार वाले क्षेत्र सहित संपूर्ण निगम क्षेत्र के लिए दो प्रधान मुख्य निकासी प्रवाह तंत्र का विकास किया जाना है:


1) सीवान-हाजीपुर रेलखंड के समानांतर 50B नं० ढाला से छपरा ग्रामीण स्टेशन तक आउटफॉल नाला ।


2) दुधिया पोखर से तेल नदी तक बग्धी नाला का पुनरुद्धार कर ऑउटफॉल नाला के रूप में विकास


(c) शेरपुर स्थित वर्त्तमान STP के अतिरिक्त तेल नदी के उत्तरी भाग में एक अतिरिक्त STP का निर्माण करते हुए उनके पोषनीय नालों का विकास ।


(d) वर्षा जल निकासी के वर्तमान आउटलेट की स्थिति एवं उनके कैचमेंट क्षेत्रों के विवरणी का संकलन किया गया है।


(e) मानसून के दौरान सतत जल प्रवाह में अवरोधक अतिक्रमणों की पहचान की गयी है।


(f) वर्षा जल निकास तंत्र को प्रधान मुख्य मुख्य / सहायक नालों के रूप में वर्गीकृत करते हुए व्यवस्थित विकास की योजना को रेखांकित किया गया है।


(g) तेल नदी के किनारे पारिस्थितिकी रुप से संवेदनशील क्षेत्र अधिसूचित करते हुए रिवर फ्रंट के विकास की योजना को समाहित किया गया है।


दृष्टिकोण पत्र के तथ्यों को जिला पदाधिकारी सारण, पूर्ववर्त्ती एवं वर्तमान नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, माननीय महापौर, छपरा नगर निगम के द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान संकलित किए गए तथ्यों, आम नागरिकों के साथ स्थल-विमर्श के आधार पर तैयार किया गया है।

  दिनांक 05.07.2024 को माननीय सांसद, अन्य जनप्रतिनिधिगण के साथ जिला पदाधिकारी एवं नगर निगम के पदाधिकारियों की आहूत बैठक के दौरान विभिन्न हितधारकों से प्राप्त सुझावों को भी इस डॉक्यूमेंट में निरुपित किया गया है।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त,  उप नगर आयुक्त एवं नगर प्रबंधक भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies