हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जनपद संभल। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद स्तर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री चन्द्रभूषण के दिशा निर्देशानुसार दिनांक 07.02.2025 से 31.03.2025 तक होने वाली गतिविधियों के अंतर्गत आज दिनांक 07.03.2025 को तहसील चन्दौसी के एस0बी0एम0 कॉन्वेट स्कूल, बहजोई में आउटरीच कार्यकर्ता श्रीमति सपना ने सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के हितार्थ चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूकता प्रदान करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत समस्त छात्राओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, निराश्रित महिला पेंशन योजना, चाइल्ड लाइन एवं वन स्टॉप सेंटर की कार्य प्रणाली एवं उनसे मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी विस्तृत रूप से समस्त छात्राओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को सभी हेल्पलाइन नंबर्स 181, 1090, 1076, 112, 108, 1098 के बारे में जानकारी दी गई, तथा कार्यक्रम में 18 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं के साथ हो रही यौन हिंसा से बचने व उसकी शिकायत करने, अपनी बात खुलकर रखने तथा उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी एवं दहेज प्रथा एवं बाल विवाह जैसी कुरीतियों को समाज में सामाजिक जनसहयोग के माध्यम से समाप्त करने हेतु सभी को जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग से आउटरीच कार्यकर्ता श्रीमति सपना व विद्यालय से अध्यापिका श्रीमति शिवानी, अध्यापिका कुमारी कनक , अध्यापिका कुमारी नेहा व समस्त छात्राएं एवं अन्य उपस्थित रहे।
चंद्रभूषण
जिला प्रोबेशन अधिकारी,
जनपद संभल।