हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
छपरा में घोड़परास एवं जंगली सूअर पर नियंत्रण को लेकर डीएम ने दिया निर्देश
सारण डीएम श्री अमन समीर ने सोमवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अपर जिला पंचायती राज पदाधिकारी तथा सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों के साथ पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य सम्पन्न कराना, सोलर लाइट का शत प्रतिशत अधिष्ठापन, अनुरक्षकों का शत प्रतिशत मानदेय भुगतान तथा विद्युत विपत्रों के लंबित भुगतान को निष्पादित करने हेतु अविलंब सभी आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। साथ ही प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को सरपंच के माध्यम से ग्राम कचहरियों में प्राप्त वादों को ऑनलाइन निष्पादन करने का निदेश दिया गया। साथ ही वादों के निष्पादन नहीं होने की स्थिति में संबंधित सरपंच पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का भी निदेश दिया गया। घोड़परास एवं जंगली सूअर पर नियंत्रण हेतु प्राप्त आवेदनों को निष्पादित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। साथ ही प्रतिदिन समीक्षा करते हुए सभी पंचायतों में नियमित रूप से RTPS काउंटर का संचालन कराने का निदेश दिया गया।