हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बलरामपुर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में शक्ति संवाद कार्यक्रम आयोजित कराये जाने के सम्बन्ध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री के निर्देशन में आज दिनांक 07.03.2025 को वन स्टाफ सेन्टर, संयुक्त अस्पताल बलरामपुर परिसर में शक्ति संवाद- प्रेरणा दायक महिलाओ के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके द्वारा क्षेत्र में सफल महिलाओं को आमंत्रित कर महिला/बालिकाओं से संवाद करवाया जाना था जिसमें वन स्टाफ सेन्टर प्रभारी उ0नि0 ममता सिंह यादव द्वारा प्रतिभाग करते हुये उपस्थित महिला/बालिकाओं के साथ संवाद किया गया तथा समान अधिकार, शक्ति और अवसर के संबंध में प्रेरणा दी गयी। लाइव प्रश्नोत्तर कर महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कर वृहद स्तर पर महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों तथा वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 इत्यादि के बारें जानकारी दी गयी ।