हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
सारण श्री अमन समीर ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में साप्ताहिक समन्वय बैठक आहुत की गई। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रत्येक मंगलवार को होने वाली बैठक में दिये गए निदेशों के अनुपालन को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से निरोधात्मक कार्रवाई करने,सीसीए के तहत उपयुक्त मामलों में प्रस्ताव भेजने का निदेश सभी अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया। शस्त्र अनुज्ञप्ति के सत्यापन हेतु कार्रवाई करने को कहा गया। बताया गया कि डोरीगंज थाना एवं यातायात थाना भवन के निर्माण हेतु भूमि चिन्हित की गई है। इसका विधिवत प्रस्ताव प्राप्त कर अग्रेतर कार्रवाई करने को कहा गया।मद्यनिषेध के संबंध में जप्त वाहनों की नीलामी, जप्त शराब के विनष्टीकरण की प्रक्रिया को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कराने को कहा गया।परिवहन विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृति प्राप्त लाभुकों से वाहन का क्रय सुनिश्चित कराने का निदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप बस स्टॉप का निर्माण कराने को कहा गया। सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार हेलमेट चेकिंग अभियान चलाते रहने को कहा गया। अवैध खनन एवं परिवहन के विरूद्ध लगातार औचक छापामारी सुनिश्चित करने को कहा गया।
खेल विभाग के अन्तर्गत सभी पंचायतों में खेल क्लब के गठन के लिये कुल 781 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 25 से 27 अप्रैल की अवधि में विद्यालय स्तरीय खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता "मशाल" का अयोजन किया जायेगा। मई माह के उत्तरार्ध में सीआरसी स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन सुनिश्चित किया जायेगा। इसके लिये जिला शिक्षा पदाधिकारी को समिति गठित कर अच्छे ढंग से आयोजन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। जिला खेल पदाधिकारी भी इसमें आवश्यक सहयोग देंगे।अधिकांश सरकारी दफ्तरों में बिजली का स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग चुका है। कुछ कार्यालयों में लगना शेष है। संबंधित कार्यालय प्रधान को निदेश दिया गया अविलंब स्मार्ट मीटर लगवाना सुनिश्चित करेंगे।न्यायालय से संबंधित मामलों में सभी संबंधित अधिकारियों को ससमय तथ्य विवरणी दाखिल करने को कहा गया।बैठक में उपविकास आयुक्त , बंदोबस्त पदाधिकारी, नगर आयुक्त, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि जुड़े थे।