हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 22 अप्रैल 2025*
बैठक के अन्तर्गत जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमांडर संदीप कुमार चड्ढा द्वारा पूर्व में हुई बैठक के कार्यवृत्त पर क्या कार्यवाही हुई उसको लेकर मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया। कृषि उपनिदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी द्वारा कृषि से संबंधित योजना के विषय में जानकारी दी तथा उन्होंने कहा कि सैनिक बंधुओं का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए तथा उसमें कृषि उपनिदेशक को भी जोड़ा जाए ताकि कृषि से संबंधित योजनाओं के विषय में सैनिक बंधुओं को शीघ्र जानकारी प्राप्त हो सके। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान करते हुए उनके कार्यों को प्राथमिकता पर रखा जा रहा है। बैठक के अन्तर्गत जिला सैनिक कार्यालय को शिफ्ट करने वाले बिन्दु पर चर्चा की गयी तथा अपर जिलाधिकारी ने संबंधित को स्थायी कार्यालय के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने 30 अप्रैल तक लक्ष्य बनाने के भी निर्देश दिए। शस्त्र लाइसेंस की एन ओ सी को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जनपद में शहीद स्मारक एवं शहीद द्वार को लेकर भी चर्चा की गयी। पूर्व सैनिकों के लिए राशन डीलर का कोटा, तथा इस्लामनगर चौराहे के पास दुकान के आगे पुलिस चैक पोस्ट को हटवाने तथा गौशाला गोद लेने या विद्यालय गोद लेने एवं अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गयी एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उनके नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम जोकि महाराष्ट्र के हिवरे बाजार गाँव तथा रालेगण सिद्धि भ्रमण पर गयी थी जल संरक्षण, चारा संरक्षण एवं कृषि में वहाँ के किसानों द्वारा किये गये बदलाव पर अपने अनुभव को साझा किया।
इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमांडर संदीप कुमार चड्ढा, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, भूतपूर्व सैनिक संगठन जिलाध्यक्ष हरप्रसाद, राजकुमार शर्मा एवं अवधेश कुमार तथा सोमवीर सिंह एवं अन्य सैनिक बंधु उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।