21 से 23 अप्रैल तक चलेगी कार्यशाला प्रशिक्षकों में नवीनता व प्रवीणता के गुण होना आवश्यक-: राकेश सैनी
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर आज भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश गोरखपुर द्वारा संस्था के प्रशिक्षकों की त्रिदिवसीय कार्यशाला का आयोजन अयोध्या दास स्काउट कुटीर सिविल लाइंस गोरखपुर में जिला मुख्यायुक्त राम जन्म सिंह के निर्देशन आयोजित किया गया।
कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट गोरखपुर/देवीपाटन मंडल राकेश कुमार सैनी ने प्रशिक्षकों का स्वागत करते हुए तीन दिनों के पाठ्यक्रम से अवगत कराया। उन्होंने कहा इस कार्यशाला से लाभान्वित होकर प्रशिक्षकों को अधिक ऊर्जा के साथ विद्यालयों में जाकर स्काउट गाइड गतिविधि के उद्देश्यों की पूर्ति करनी होगी।
इसके पूर्व कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त राकेश कुमार सैनी द्वारा ध्वज फहराकर किया गया। इसके पूर्व स्काउट प्रार्थना व झंडा गीत हुआ।
प्रथम दिवस कार्यशाला में विभिन्न विषयों की जानकारी दी गई जिसमें प्रमुख विषय क्रमशः टोली विधि, नियम,प्रतिज्ञा,झंडा गीत,प्रार्थना,स्काउट चिन्ह, सैल्यूट,संगठन,ध्वज शिष्टाचार,आधारभूत सिद्धांत,ड्यूटी चेंज, ध्वजावतरण की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जिला आयुक्त एडल्ट रिसोर्स स्काउट ज्ञानेंद्र ओझा,जिला सचिव रंजना राय,जिला आयुक्त कब रामाशीष,प्रशिक्षण आयुक्त अजय सिंह,इशरत सिद्दीकी, प्रतिमा शुक्ला,सहायक लीडर ट्रेनर अजय गुप्ता बजरंगी,ओम प्रकाश उपाध्याय, राजेश चंद चौधरी,किरन देवी,जिला संगठन आयुक्त स्काउट शशांक पांडे,राजू मौर्य,खुशबू गौड़,गौरी गुप्ता,लाजो रानी,सहित 50 प्रशिक्षकों की उपस्थिति रही।