ब्रेकिंग फिरोजाबाद
फिरोजाबाद पुलिस लाइन में हुई परेड, एसएसपी ने ली सलामी
फिरोजाबाद एसएसपी सौरभ दीक्षित ने आज रिजर्व पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली।
परेड में पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने हेतु दौड़ लगवाई गई और टोलीवार ड्रिल कराई गई।
आगामी बकरीद पर्व के मद्देनज़र दंगा नियंत्रण उपकरणों का कराया गया अभ्यास, पुलिस बल को किया गया ब्रीफ।
एसएसपी ने टीयर गैस, रबर बुलेट, एंटी राइट गन, मिर्ची बम आदि शस्त्रों के संचालन का कराया प्रशिक्षण।
एसएसपी ने पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं बैरक, भोजनालय, आर्म्स वर्कशॉप, लाइब्रेरी, स्टोर आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।