हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल (बहजोई) 6 जून 2025*
आज विकासखंड असमोली के ग्राम सैंधरी तेलीपुरा में जिलाधिकारी डाॅ.राजेन्द्र पैंसिया के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट की अध्यक्षता में जन चौपाल गाँव की समस्या,गाँव में समाधान का आयोजन किया गया तथा विभिन्न विभागों जैसे स्वास्थ्य विभाग,आईसीडीएस विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा कैम्प एवं शासन की योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाए गये ताकि ग्रामीण लोग शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। समाज कल्याण विभाग के संबंधित अधिकारी द्वारा समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में बताया गया। पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अवधेश द्वारा पशुपालन विभाग से संबंधित योजनाओं के विषय में बताया ।उन्होंने पशुओं के लिए संचालित एम्बुलेंस सुविधा के विषय में भी जानकारी दी तथा उन्होंने बताया यह एम्बुलेंस घर पर ही जाकर पशुओं का इलाज करती है।उन्होंने विभाग के टोल फ्री नंबर 1962 के विषय में भी बताया कि इसके मिलाने का 30 मिनट से 40 मिनट के बीच पशुओं के लिए स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाती है।पशुओं के बीमा के विषय में भी बताया तथा उन्होंने कहा कि 31 मई से 31 जुलाई तक पशुओं में गलघोटू के टीकाकरण किया जा रहा है। कृत्रिम गर्भाधान, मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के विषय में भी बताया गया।भेड़, बकरी एवं मुर्गा पालन के विषय में भी जानकारी दी गयी।कृषि विभाग के एडीओ द्वारा कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा कृषि यंत्रीकरण आदि के विषय मे बताया । स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत एम्बुलेंस सेवा 102,108 तथा जननी सुरक्षा योजना आदि के विषय में बताया गया।डीपीओ आईसीडीएस महेश कुमार ने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के विषय में बताया।श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनोद कुमार शर्मा द्वारा श्रम विभाग की प्रमुख योजनाओं के विषय में बताया।जिला विकास अधिकारी राम आशीष ने जल के महत्व एवं जल को बचाने का संदेश दिया तथा उन्होंने जल संचयन के लिए ग्रामीणों को ट्रेंच एवं छोटे गड्ढा बनवाने के लिए जागरूक किया ताकि बरसात के दिनों में पानी को संरक्षित किया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने कहा कि जनपद में जिलाधिकारी के प्रयासों से विद्यालयों की दशा बहुत ही अच्छी हुई हैं तथा पीएम श्री विद्यालय मॉडल स्कूलों के भांति तैयार हुए हैं । मुख्य विकास अधिकारी ने कहा की अब जिम्मेदारी अभिभावकों की है कि वह अपने बच्चों को विश्वास करके परिषदीय विद्यालय में भेजें। इन विद्यालयों में उच्च शिक्षित शिक्षकों द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है विशेषकर पीएम श्री विद्यालयों में बच्चों को मानक के अनुसार गुणवत्ता पूर्ण सुविधाएं दी जा रही है। मुख्य विकास अधिकारी ने महिलाओं के चार एएनसी जांच हाइपरटेंशन एवं डायबिटीज की जाचं एवं टीकाकरण आदि पर चर्चा की।अपर जिला पंचायती राज अधिकारी चेतेन्द्र पाल सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण तथा अन्य योजनाओं के विषय में ग्रामीणों को बताया तथा उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के कचरा वाहन ग्रामीण परिवारों के यहाँ से कचरा उठान करते हैं जिसमें एक रुपए प्रति दिन सेवा शुल्क लगेगा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा द्वारा गर्भवती धात्रियों की गोद भराई एवं बच्चों को अन्न प्राशन कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्र सैंधरी तेलीपुरा के प्राथमिक विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण भी किया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राम आशीष, डीपीओ आईसीडीएस महेश कुमार तथा सहायक श्रम आयुक्त सुरेन्द्र कुमार,अपर जिला प़चायती राज अधिकारी चितेन्द्र पाल सिंह,सीडीपीओ रचना यादव, खंड विकास अधिकारी असमोली रिजवान हुसैन एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।