हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
सारण डीएम ने नगर निगम आयुक्त व अन्य पदाधिकारियों के साथ की बैठक
सारण डीएम श्री अमन समीर ने शुक्रवार को नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, वरीय परियोजना अभियंता, बुडको तथा नगर निगम के अभियंताओं के साथ छपरा शहर के सभी सड़कों के सुदृढ़ीकरण, जल निकासी की स्थाई व्यवस्था, वेडिंग जोन निर्माण तथा सभी पोखरा/पार्कों के सौंदर्यीकरण हेतु बैठक आयोजित की गई तथा एक सप्ताह के अंदर छपरा नगर निगम अंतर्गत सभी 45 वार्डों में अवस्थित सभी मुख्य एवं सहायक पथों का उनकी चौड़ाई एवं व्याप्त अतिक्रमण के साथ रोड मैप तैयार करने का निदेश दिया गया ताकि संबंधित पथों का अमीन से नापी कराकर अधिक से अधिक चौड़ाई में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना अथवा पथ प्रमंडल या अन्य योजना के तहत सभी जर्जर पथों का निर्माण कराया जा सके।
साथ ही यह भी निदेश दिया गया कि RURBAN प्लान के तहत जो सभी नालों के सुदृढ़ीकरण की योजना बनी है, उसपर हुए अतिक्रमण के संबंध में प्रतिवेदन तैयार कर प्रत्येक सप्ताह कम से कम दो नालों के संपूर्ण भाग पर हुए अतिक्रमण को नियमित रूप से हटवाना सुनिश्चित करें ताकि जल निकासी सही ढंग से कराया जा सके। साथ ही जो नाले बार बार जाम हो जाते हैं, उन नालों के पक्का निर्माण हेतु बुडको प्राक्कलन तैयार करें ताकि उसे भी मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना में लेकर पक्का नाला का निर्माण कराया जा सके।
इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा मज़हरूल हक चौक से लेकर महमूद चौक तक सड़क के पूर्वी भाग में काफी खाली भूमि तथा अध्यक्ष, जिला परिषद के आवास के पीछे अवस्थित भूमि तथा बस स्टैंड के पास अवस्थित बिहार परिवहन निगम के बगल में अवस्थित भूमि पर वेडिंग जोन के निर्माण हेतु नगर बोर्ड से प्रस्ताव पारित कराकर अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। साथ ही छपरा नगर निगम अवस्थित सभी पोखरों यथा शिल्पी पोखरा, शाह बनवारी लाल पोखरा, राजेंद्र सरोवर आदि पोखरों के सौंदर्यीकरण हेतु अविलंब प्रस्ताव तैयार करने का निदेश दिया गया ताकि अगले माह से सभी योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा सके।
साथ ही सभी छोटे मोटे अतिक्रमणों को हटवाते हुए खनुआ नाला का निर्माण कार्य एक माह के अंदर पूर्ण करने का निदेश दिया गया।