थाना पैकोलिया पुलिस द्वारा हत्या के वांछित अभियुक्तों को आला कत्ल चाकू व डन्डा के साथ किया गया गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती थाना पैकोलिया दिनांक 15.06.2025 को थाना क्षेत्र अऩ्तर्गत ग्राम जीतीपुर मे जमीनी विवाद को लेकर हुई मार पीट में एक बच्ची की चाकू घोपकर हत्या कर दिये जाने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 102/25 धारा 191(2), 191(3), 333, 109(1), 103(1), 351(3), 126(2) BNS पंजीकृत कर दिनांक 16.06.25 की रात्रि करीब 22.55 बजे गोपालपुर प्राथमिक विद्यालय के पास अभियुक्त अमरनाथ, दूधनाथ व रजिन्दर को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त दूधनाथ की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू व अभियुक्त अमरनाथ की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त 04 अदद लाठी/ डन्डे को बरामद किया गया। दिनांक 17.06.2025 को समय करीब 8.00 बजे गुलरियहवा मस्जिद के पास मुकदमे मे नामित कुसुम व फुलकुमारी को भी गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त/ अभियुक्ता का विवरण-
1. अमरनाथ पुत्र रामकरन निवासी जीतीपुर थाना पैकोलिया जनपद बस्ती ।2. दूधनाथ पुत्र रामकरन निवासी जीतीपुर थाना पैकोलिया जनपद बस्ती।
3. रजिन्द्र पुत्र रामलखन निवासी दुबौलिया जीतीपुर थाना पैकोलिया जनपद बस्ती।
4. कुसुम पत्नी अमरनाथ पता जीतीपुर थाना पैकोलिया बस्ती ।
5. फूलकुमारी पत्नी दूधनाथ पता जीतीपुर थाना पैकोलिया बस्ती।