मुख्य सचिव ने लिंक एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था का वीडियो कांफ्रेंसिंग लिया जायजा
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर पूर्वांचल के विकास को नई रफ्तार देने वाले गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश मनोज कुमार सिंह ने रेंज के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर गोरखपुर मंडलायुक्त सभागार में पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर एस चन्नाप्पा मंडलायुक्त अनिल ढींगरा जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर को निर्देशित किया कि माननीय मुख्यमंत्री जी आजमगढ़ की सालारपुर से लिंक एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर सभा को संबोधित करने के बाद 91.35 किलोमीटर लिंक एक्सप्रेसवे रोड से चल कर खजनी थाना क्षेत्र के भगवानपुर टोल प्लाजा के पास भी लिंक एक्सप्रेसवे का माननीय मुख्यमंत्री जी उद्घाटन कर सभा को संबोधित करेंगे इस दौरान पूरे रूट पर किसी प्रकार की सुरक्षा में कोताही बर्दास्त नहीं किया जाएगा लिंक एक्सप्रेसवे आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने का कार्य करेगा जो तीन घंटे में लखनऊ गोरखपुर से पहुंचा जा सकता हैं। लिंक एक्सप्रेसवे का 20 जून को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खजनी थाना क्षेत्र के भगवानपुर टोल प्लाजा पर इस महत्वाकांक्षी परियोजना का भव्य उद्घाटन करेंगे।
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे, जो पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़कर क्षेत्र की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा, का उद्घाटन आजमगढ़ के सालारपुर और गोरखपुर के भगवानपुर टोल प्लाजा पर होगा। सीएम योगी पहले सालारपुर में उद्घाटन करेंगे, फिर एक्सप्रेस-वे के रास्ते भगवानपुर पहुंचेंगे। उद्घाटन के बाद सीएम गोरखनाथ मंदिर भी दर्शन के लिए जाएंगे। 21 जून को वे भटहट के पिपरी में नवनिर्मित आयुष विश्वविद्यालय का निरीक्षण करेंगे और उद्घाटन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। यह विश्वविद्यालय क्षेत्र में आयुर्वेद और स्वास्थ्य शिक्षा को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगा।
यह एक्सप्रेस-वे गोरखपुर और आजमगढ़ के बीच यात्रा को सुगम और तेज बनाएगा, साथ ही पूर्वांचल के आर्थिक और सामाजिक विकास को नई गति देगा। उद्घाटन समारोह को लेकर प्रशासन और स्थानीय लोग उत्साहित हैं, और तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन का यह ऐतिहासिक पल पूर्वांचल के लिए समृद्धि और प्रगति का नया अध्याय लिखेगा।