अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले 01 पुलिस उपाधीक्षक गोपनीय(पुलिस अधीक्षक बस्ती स्टेनो) 01 उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, 01 मुख्या आरक्षी नागरिक पुलिस व 02 अनुचर को पुलिस लाइन में उपहार देकर विदाई की गई
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती आज दिनांक 30.06.2025 को जनपद बस्ती से अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस उपाधीक्षक गोपनीय(पुलिस अधीक्षक बस्ती स्टेनो) श्री राजकुमार गुप्ता, उप निरीक्षक नागरिक पुलिस श्री सुबाष थाना लालगंज, मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस श्री सुबाष थाना कप्तानगंज, अनुचर श्री रोशन जमीर पुलिस लाईन, अनुचर श्रीमती राधिका देवी पुलिस लाईन को पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनन्दन द्वारा घड़ी, अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र व अन्य उपहार प्रदान कर विदा किया गया एवं उनके अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर श्री सत्येन्द्र भूषण त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी रुधौली श्री स्वर्णिमा सिंह, प्रतिसार निरीक्षक लाईन, पीआरओ पुलिस अधीक्षक बस्ती एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण तथा सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन मौजूद रहे।