Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

विश्व मानव व्यापार निषेध दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक बिहार द्वारा पिछले 01 वर्ष में बेहतरीन कार्य हेतु सारण पुलिस कप्तान को किया गया पुरस्कृत

 हम भारती न्यूज़

संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार


विश्व मानव व्यापार निषेध दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक बिहार द्वारा पिछले 01 वर्ष में बेहतरीन कार्य हेतु सारण पुलिस कप्तान को किया गया पुरस्कृत



पिछले 01 वर्ष में मानव तस्करी और बाल ,महिला उत्पीड़न के खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से सारण पुलिस का कड़ा प्रहार


* अबतक 191 बालिकाएं मुक्त, 69 तस्करों की हुई गिरफ्तारी


"आवाज़ दो" सारण की हर बेटी की सुरक्षा का संकल्प, अब डिजि/टल दुनिया में भी !


विश्व मानव व्यापार निषेध दिवस के अवसर पर बुधवार को सरदार पटेल भवन पुलिस मुख्यालय बिहार के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सारण जिला पुलिस द्वारा विभिन्न संगठनों के सहयोग से पिछले एक वर्ष में मानव तस्करी के विरुद्ध बेहतरीन कार्य किए जाने एवं "आवाज दो" मुहिम के माध्यम से बाल,महिला अपराधों पर लगाम लगाने एवं जागरूक किए जाने हेतु सारण एसएसपी डॉ० कुमा आशीष को पुलिस महानिदेशक, बिहार श्री विनय कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर कई अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं जिलों ,प्रभाग ,संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।


पिछले 01 वर्ष में सारण पुलिस ने मानव तस्करी, बालिकाओं, महिलाओं के विरुद्ध हिंसा, यौन उत्पीड़न, मानसिक-शारीरिक उत्पीड़न, साइबर ब्लैकमेलिंग ,बुलींग, अपहरण जैसे गंभीर अपराधों के खिलाफ एक अभूतपूर्व और सफल अभियान चलाया गया है।सारण पुलिस द्वारा मई-2024 से अब तक कुल 191 नाबालिग बालिकाओं को विभिन्न नृत्य मंडलों (ऑर्केस्ट्रा) ,मानव तस्करी गिरोहों के चंगुल से सुरक्षित मुक्त कराया गया है और 24 प्राथमिकी (FIR) दर्ज करते हुए 69 कुख्यात तस्करों व शोषकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।


* हमारी उपलब्धियाँ एक नज़र में (मई 2024 जुलाई 2025) :-


1. कुल मुक्त कराई गई बालिकाएं :- 191


2. कुल दर्ज प्राथमिकी (FIR):- 24


3. कुल गिरफ्तार अभियुक्त (तस्कर , शोषक) :- 69


4. 50 से अधिक बालिकाओं को सफलतापूर्वक पुनर्वास कराया गया।




बाल,महिला हिंसा, उत्पीड़न और साइबर ब्लैकमेलिंग ,बुलीइंग जैसे आधुनिक अपराधों से बचाने के लिए तथा नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा की भावना जागृत करने हेतु सारण पुलिस द्वारा अक्टूबर-2024 से अपना महत्वाकांक्षी "आवाज़ दो" मुहिम शुरू किया गया है ।"आवाज दो" मुहिम के तहत अबतक कुल 305 पीड़िताओं को सहायता प्रदान की गई है, 10 सोशल मीडिया अकाउंट्स रिकवर किए गए हैं, 25 फर्जी अकाउंट्स ब्लॉक कराए गए हैं और 354 अपहृताओं को भी सकुशल बरामद किया गया है।सारण पुलिस इस महत्वपूर्ण अभियान में आम जनता से पूर्ण सहयोग की हार्दिक अपील करती है एवं अनुरोध करती है कि बाल,महिला अपराध की सूचना हमें हेल्पलाइन नंबर के जरिए प्रदान करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies