हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर समाधान दिवस सदर तहसील सभागार में एसडीएम सदर की अध्यक्षता में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। शासन के निर्देश पर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को एक छत के नीचे आए हुए समस्त फरियादियों की समस्याओं को समस्त अधिकारियों की मौजूदगी में समस्याओं को सुनकर निस्तारण करने निर्देश के अनुपालन में आज सदर तहसील सभागार में एसडीएम सदर दीपक कुमार गुप्ता के पास बारी बारी 129 फरियादियों ने अपनी फरियाद लेकर पहुंचे 20 फरियादियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया बचे 109 फरियादियों की समस्याओं को संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर भेज कर समस्याओं के निस्तारण करने का निर्देश दिया गया आज सदर तहसील में अधिकतर मामले जमीनी व पारिवारिक विवाद के आए हुए थे जिसमें गीडा थाना क्षेत्र के नौसड निवासी संदीप कुमार श्रीवास्तव ने एसडीएम सदर के पास पहुंचकर बताया कि नौसड स्थित आराजी नंबर 1005 में परमेश्वर द्वारा अवैध रास्ता बना लिया जिसकी बार-बार शिकायत किया गया संबंधित लेखपाल कानूनगो द्वारा बार-बार रिपोर्ट लगाया गया की 1005 को परमेश्वर द्वारा अवैध कब्जा कर रास्ता बनाकर पीछे प्लाटिंग किए हुए जमीन में जाया जा रहा लेकिन अभी तक परमेश्वर के ऊपर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किया गया झगहा थाना क्षेत्र के लाची देवी ने एसडीएम के पास पहुंचकर बताया कि राजकुमार उर्फ साधु कूट रचित दस्तावेज तैयार कर नया गाटा नंबर बना लिया आवास विकास शाहपुर निवासी दिनेश सिंह को बेच दिया। कलानी बुजुर्ग की ग्राम प्रधान श्रीमती रेखा ने बताया कि हमारे गांव स्थित कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय के ऊपर हाई टेंशन तार विद्यालय के बगल में ट्रांसफार्मर लगने से कभी भी बड़ी घटना घटित हो सकती है जिसे तत्काल हटाया जाए शाहपुर थाना क्षेत्र के तिनकोनिया नंबर एक निवासी अशोक कुमार ने एसडीएम को बताया कि हमारी माता जी पावर कारपोरेशन में कार्य करती थी मृत्यु के बाद भाई दिलीप को नौकरी दे दिया गया हम दो भाइयों को अचल संपत्ति में अधिक हिस्सा देने की बात कही गई थी अब हमारे भाई दिलीप कुमार नौकरी भी ले लिए और संपत्तियों में बराबर बराबर हिस्सा चाह रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। चिलुआताल थाना क्षेत्र के उसका निवासी ईशरावती देवी ने शिकायती पत्र एसडीएम को ले जाकर बताया कि हमारे खेत के बगल में सह खातेदार द्वारा हमारी जमीन को जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा आय दिन गाली गलौज दिया जाता है। तहसील समाधान दिवस में प्रमुख रूप से एसडीएम सदर दीपक गुप्ता नायब तहसीलदार आकांक्षा पासवान नायब तहसीलदार नीरू सिंह नायब तहसीलदार अरविंद नाथ पांडे नायब तहसीलदार राकेश शुक्ला सहित जिला स्तरीय अधिकारी व कानूनगो लेखपाल मौजूद रहे।