थाना पैकोलिया पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त को एक अदद लोहे के छुरे के साथ किया गया गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती थाना पैकोलिया पुलिस टीम द्वारा थाना पैकोलिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 105/2025 धारा 352, 351(2), 131 BNS व 4/25 आयुध अधिनियम से संबंधित वांछित अभियुक्त 1- मेराज आलम पुत्र भड्डन उर्फ गुलाम हुसैन को दिनांक-13.07.2025 को समय करीब 15:10 बजे एक अदद लोहे के छुरे के साथ गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया |
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष पैकोलिया सुभाष मौर्या जनपद बस्ती |
2- उ0नि0 रामकलेश चौहान थाना पैकोलिया जनपद बस्ती |
3- हे0का0 कमलेश यादव, का0 जयेश कुमार खरवार थाना पैकोलिया जनपद बस्ती |