पिंक बूथ, परामर्श-केंद्र सर्किल सदर टीम द्वारा आपसी मन-मुटाव व मतभेद के कारण एक-दुसरे से अलग रह रहे पति-पत्नी के एक जोड़े की काउंसलिंग कर एक साथ रहने की बात पर राजी कर हंसी-ख़ुशी विदा किया गया
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती परामर्श केन्द्र सर्किल सदर पिंक बूथ, परामर्श-केंद्र सर्किल सदर पुलिस टीम द्वारा दिनांक-30.06.2025 को आपसी मन-मुटाव व पारिवारिक मतभेद/ कलह के कारण विगत कुछ दिनों से एक-दुसरे से अलग रह रहे पति-पत्नी के एक जोड़े 1. रुकसार पत्नी अब्दुल कयूम ,पता-पटेल चौकी, थाना-कोतवाली जनपद बस्ती, को काउंसलिंग कर उनके मध्य उत्पन्न आपसी मन-मुटाव/ मतभेद व पारिवारिक कलह के कारणों को दूर कर एक साथ रहने की बात पर राजी कर सुलह-समझौता करा कर उन्हें हंसी-ख़ुशी विदा किया गया |