Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

सारण डीएम एवं एसपी ने चुनाव पूर्व विधि व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों को लेकर की बैठक

 हम भारती न्यूज़

संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार 


सारण डीएम एवं एसपी ने चुनाव पूर्व विधि व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों को लेकर की बैठक




उपयुक्त स्थलों पर चेकपोस्ट लगाकर चलाया जाएगा गहन वाहन चेकिंग अभियान


जिला में विभिन्न 18 महत्वपूर्ण चौक चौराहे पर 55 ANPR कैमरा लगाने हेतु पहल


असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई में लाएं तेजी, SDO कैम्प कोर्ट कर करें सुनवाई


अंतरराज्यीय सीमावर्ती जिलों के साथ भी होगी बैठक, मद्य निषेध एवं विधि व्यवस्था को लेकर आपसी समन्वय से होगी प्रभावी कार्रवाई


विधान सभा आम निर्वाचन की तैयारियों को लेकर डीएम और एसपी ने दिए बिंदुवार निदेश


जिले में विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को ले गुरुवार को एक बैठक सारण समाहरणालय सभागर में आयोजित की गई. बैठक में सीएपीएफ के आवासन की समुचित व्यवस्था करने के साथ खनन, उत्पाद, परिवहन व विधि व्यवस्था के संबंध में सभी संबंधितों को व्यापक टास्क सौंपे गए।


जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहा कि  सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को नामित किया जा रहा है। उनके माध्यम से क्रिटिकल मतदान केंद्रों और वनरेबल क्षेत्रों को चिन्हित कर उनके कारक की पहचान की जायेगी.उन्होंने चिन्हित स्थलों पर स्थाई और अस्थाई पुलिस चेकपोस्ट का निर्माण कर लगातार गहन वाहन जाँच अभियान चलाने का निदेश दिया।


जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में ANPR  (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन) कैमरे लगाने हेतु 18 महत्वपूर्ण चौक / चौराहे को चिन्हित किया गया है. इन स्थलों पर 55 कैमरे लगाने हेतु पहल की जा रही है।


श्री समीर ने अर्द्धसैनिक बलों की  कंपनियों के ठहराव के लिए स्थल का चयन करने तथा उनकी मूलभूत आवश्यक सुविधाओं को पूरा करने के निदेश दिए.  अर्धसैनिक बलों के परिभ्रमण का रूट चार्ट तथा राजनीतिक दलों को दी जाने वाली सभास्थल की सूची तैयार करने का निदेश दिया।


वरीय पुलिस अधीक्षक ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 126 के तहत बंध पत्र भरने तथा सीसीए के तहत प्रभावी कार्रवाई करने के साथ ही अवैध शराब के सीजर हेतु ठोस कार्रवाई करने के लिए सभी एस एच ओ को निदेश दिए।


बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता सहित विभिन्न संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी आदि जुड़े थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies