हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
थोक विक्रेताओं के साथ विनिर्माताओं कंपनी की शुरू हुई जांच/निरीक्षण ......
आज दिनांक 23जुलाई को संयुक्त कृषि निदेशक मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद श्री जीवन प्रकाश , जिला कृषि अधिकारी संभल प्रबोध मिश्रा, अपर जिला कृषि अधिकारी विजय कुमार, एरिया सेल्स मैनेजर गौरव , यारा के अन्य अधिकारी की उपस्थिति में यारा फर्टिलाइजर विनिर्माता कम्पनी का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें यह पाया गया कि.....
1. 1अप्रैल 2024 से लेकर 31मार्च 2025 तक 1322984 मैट्रिक टन यूरिया का उत्पादन किया गया जिसके सापेक्ष 1327382 मैट्रिक टन विक्रय हेतु डिस्पैच किया गया 1अप्रैल 2025 से जून 2025 तक 333361 मैट्रिक टन यूरिया उत्पादित हुआ जिसके सापेक्ष 331188लाख मैट्रिक टन डिस्पैच किया गया ।
02 .इसके अतिरिक्त यारा विनिर्माता कम्पनी के द्वारा 772531मैट्रिक टन लिक्विड अमोनिया भी उत्पादित किया गया है जिसमें से 17985 मैट्रिक टन लिक्विड अमोनिया यारा विनिर्माता कम्पनी के द्वारा विक्रय किया गया इस वर्ष भी 4749 मैट्रिक टन लिक्विड अमोनिया विक्रय किया गया ।
03 .जिला कृषि अधिकारी के द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के अंतर्गत पैकेजिंग का हवाला दिया गया प्लांट के उत्पादन प्रमुख से fco को पालन करने के लिए भी कहा गया l