पंजाब नेशनल बैंक ने गोरखपुर में एमएसएमई उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए किया कार्यक्रम
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) को प्रोत्साहित करने और सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लाभार्थियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) द्वारा पूरे देश में एक साथ आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में गोरखपुर के एक स्थानीय होटल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर पीएनबी के मंडल प्रमुख अपूर्व मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सूक्ष्म एवं लघु उद्योग देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। इन उद्योगों को सशक्त बनाने के लिए बैंक द्वारा आसान और तेज़ प्रक्रियाओं के माध्यम से लोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सरकार की योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने की दिशा में पीएनबी लगातार ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है। आज आयोजित आउटरीच प्रोग्राम के तहत गोरखपुर में एक दर्जन से अधिक लाभार्थियों को एमएसएमई श्रेणी में लोन वितरित किया गया।
अपूर्व मिश्रा ने कहा कि छोटे और मध्यम उद्योग देश की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं, इसलिए बैंक की प्राथमिकता है कि लाभार्थियों को हर संभव सहायता मिले। कार्यक्रम में उप मंडल प्रमुख बृजेश वर्मा अनुभव जैन मुख्य प्रबंधक पुनीत सिंह , गौरव मिश्रा विशाल गौड व पीएनबी के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।