नहीं रुकेगी बिटिया की पढ़ाई, CM ने दिया भरोसा, जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंची छात्रा पंखुड़ी त्रिपाठी
हम भारती न्यूज़ से जिला गोरखपुर थाना गोरखनाथ रिपोर्टर विवेक कुमार श्रीवास्तव
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंखुड़ी की पढ़ाई को लेकर सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान करीब 100 लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा, "जनता की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है। किसी भी मामले में शिथिलता नहीं होनी चाहिए।" इसके अलावा, उन्होंने आवास और स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को दिलाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के इस कदम से गोरखपुर की पंखुड़ी जैसे लाखों बच्चों के लिए शिक्षा का रास्ता खुला रहेगा।