हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
02 अक्टूबर 2025 को वितरण होने वाली छात्रवृत्ति हेतु प्रक्रियात्मक कार्यवाही
श्री दिलीप कुमार, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पूर्वदशम् छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12) योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति का वितरण 02 अक्टूबर, 2025 को कराये जाने के निर्देश प्रदान किये गये हैं।
अतः उक्त के सम्बन्ध में जनपद की समस्त शिक्षण संस्थाओं पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) को सूचित किया जाता है कि (कक्षा 9-10) छात्रवृत्ति एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) योजनान्तर्गत छात्रों से अधिक से अधिक आवेदन कराते हुए पात्र छात्र/छात्राओं के आवेदन पत्रों को 31 अगस्त 2025 तक नियमानुसार ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित / निरस्त करना सुनिश्चित करें, ताकि शासन द्वारा 02 अक्टूबर 2025 को अधिक से अधिक छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति की धनराशि प्रेषित की जा सके। साथ ही जनपद की समस्त पूर्वदशम (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12) की शिक्षण संस्थाओं को यह भी सूचित किया जाता है कि ऐसी शिक्षण संस्थाएँ जिनके द्वारा अभी तक अपनी प्रोफाइल इत्यादि लॉक नहीं की गयी है। वह शिक्षण संस्थाएँ अपनी प्रोफाइल एवं सीट 02 दिवस के भींतर लॉक करना सुनिश्चित करें, तदोपरान्त प्रोफाइल एवं सीट 02 जिला विद्यालय निरीक्षक की लॉगिन से नियमानुसार लॉक की जायेंगी। उपरोक्त प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरान्त ही संबंधित छात्रों के आवेदन पत्र संबंधित शिक्षण संस्थाओं से अग्रसारित हो सकेंगे। प्रोफाइल वेरीफाई संबंधित रिपोर्ट राज्य एन०आई०सी० द्वारा शिक्षण संस्थाओं की लॉगिन पर प्रदर्शित करायी जा चुकी है समस्त शिक्षण संस्थान अपनी प्रोफाइल एवं सीट 02 दिवस के भींतर लॉक करायें।