हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल( बहजोई) 4 अगस्त 2025*
उपजिलाधिकारी चंदौसी द्वारा मेला से संबंधित बिन्दुओं के विषय में जिलाधिकारी को अवगत कराया। मेला टेण्डर प्रक्रिया तथा मेला विद्युत कनेक्शन को लेकर चर्चा की गई ।विद्युत विभाग एवं टेलीफोन विभाग को विद्युत पोल एवं टेलीफोन पोल पर विद्युत प्रभावित न हो तथा विद्युत तारों में ही संचालित रहे उसको लेकर देखने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। जल निगम शहरी को मेला स्थल पर हैण्ड पम्पों की मरम्मत कराने एवं आवश्यकता पर हैण्डपम्प लगाने को लेकर भी निर्देशित किया। रोडवेज विभाग से मेला के समय चंदौसी में अस्थायी बस स्टाप तैयार कराने के लिए निर्देश दिए एवं रोडवेज बसों की पर्याप्त व्यवस्था रहे इसको लेकर भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने मेला कमेटी के सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि लोगों को गणेश मूर्ति विसर्जन के अन्तर्गत मिट्टी या गोबर से तैयार मूर्ति ही विसर्जित करने के लिए जागरूक करें। अग्निशमन विभाग को मेला स्थल के पास छोटे अग्निशामक वाहन प्रयोग करने के भी निर्देश दिए। पुलिस एवं यातायात व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 27 अगस्त को होने वाली रथयात्रा के दिवस पार्किंग की उचित व्यवस्था को लेकर भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि मेला स्थल प्लास्टिक मुक्त रहे तथा मेला में प्लास्टिक की बोतल प्रयोग में न लायीं जाएं इसको भी सुनिश्चित किया जाए तथा पेयजल की उचित व्यवस्था रहे वह भी निशुल्क हो। जिलाधिकारी ने कहा कि मेला में दुकानों के लिए जो स्थान निर्धारित किया गया है उससे आगे दुकानें न बढें यह भी सुनिश्चित किया जाए। दुकानों के पास डस्टबिन लगाये जाएं तथा साफ सफाई की उचित व्यवस्था रहे। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत विभाग का एक जूनियर इंजीनियर प्रतिदिन मेला स्थल का निरीक्षण करे ताकि विद्युत सुचारू रूप से संचालित रहे कोई बाधा न आए। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि मेले के समय मेला स्थल पर स्वास्थ्य विभाग का शिविर लगाना सुनिश्चित करें एवं शिविर में दवाई की पर्याप्त व्यवस्था रहे तथा आयुर्वेद तथा योग एवं होम्योपैथी का भी व्यवस्था रहे। मेला स्थल पर सीसीटीवी कैमरे को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर मेला स्थल से संबंधित साइन एज लगाए जाएं।
पुलिस अधीक्षक ने मेला कमेटी को दुकानों एवं मेला स्थल का ले आउट उपलब्ध कराने के लिए कहा तथा मेला स्थल के बाहर कोई दुकान न लगे इसको लेकर भी संबंधित को निर्देशित किया। यातायात बाधित न हो यह भी सुनिश्चित किया जाए।
अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने मेला कमेटी के सदस्यों को कहा कि मेला आयोजन से संबंधित आवेदन शीघ्र कराएं ,ले आउट भी शीघ्र उपलब्ध कराएं तथा सफाई कर्मचारी अपनी निर्धारित ड्रेस में रहें। वॉलिंटियर का ड्रेस कोड भी समय रहते तय कर लिया जाए। जीएसटी को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मेला कमेटी के सदस्यों से भी सुझाव प्राप्त किये गए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव तथा उप जिलाधिकारी चंदौसी आशुतोष तिवारी, क्षेत्राधिकारी चंदौसी अनुज चौधरी तथा तहसीलदार चंदौसी रवि सोनकर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चंदौसी धर्मराज एवं मेला कमेटी के सदस्य ललित किशोर, विनय अग्रवाल, डॉ. राजीव,मनोज गुप्ता,रविन्द्र कुमार,सुधीर कुमार,प्रजीत लालू,नीरज अग्रवाल,फहीमुद्दीन अरविंद कुमार एवं अन्य सदस्य तथा संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।