हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 4 अगस्त 2025*
आज जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई द्वारा मानसून को देखते हुए बाढ़ की तैयारियों को लेकर तहसील गुन्नौर के अन्तर्गत ग्राम ईसमपुर डांडा के तटबंध का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बाढ़ की तैयारियों एवं गंगा के जल स्तर को लेकर जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्पर( ठोकर) बनाने तथा सड़क कटान के पास बांस बल्ली लगाने एवं तटबंध को लेकर भी संबंधित को निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी वंदना मिश्रा, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग सम्भल राजीव कुमार तथा अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग बाढ़ खण्ड क्षेत्र बदायूं एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।