हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
डीबीएसडी डिग्री महाविद्यालय रामपुर में व्याप्त समस्याओं सहित, 9 सूत्री मांग पत्र सौंपा
कुलपति ने सभी समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर यथाशीघ्र निदान का दिलाया भरोसा
जयप्रकाश विश्वविद्याल कैंपस सहित, कॉलेजों में व्याप्त समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है विश्वविद्यालय प्रशासन: राहुल कुमार यादव
छपरा, जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैंपस सहित, महाविद्यालयों में व्याप्त समस्याओं के यथाशीघ्र निदान के लिए छात्र नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जयप्रकाश विश्वविद्यालय कुलपति से शनिवार को मिला। छात्र नेता राहुल कुमार यादव व सद्दाब अहमद मजहरी ने संयुक्त रूप से एक नौ सूत्री मांग-पत्र सौंपा। अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंदर छात्र-छात्राओं, शिक्षक-कर्मचारियों की समस्याएं बढ़ती जा रही है और विश्वविद्यालय प्रशासन मौन धारण कर बैठी हुई है। छात्र-छात्राओं शिक्षक-कर्मचारियों के किसी भी समस्याओं के समाधान के प्रति विश्वविद्यालय प्रशासन गंभीर नहीं है, जो बेहद दु:खद और चिंताजनक है।
विश्वविद्यालय प्रशासन राजभवन, सरकार व छात्र-छात्राओं, शिक्षक-कर्मचारियों के किसी भी पत्र/आवेदन को गंभीरता से नहीं लेती है और ना ही उस पर आगे कोई उचित कार्रवाई कि दिशा में कोई ठोस प्रयास करती है। विश्वविद्यालय प्रशासन को कई मामले में लगातार पत्राचार के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से छात्र-छात्राएं शिक्षक-कर्मचारी आर्थिक व मानसिक परेशानी झेलने को विवश है। इनके अंदर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है, जो कभी भी भयंकर रूप धारण कर सकती है।
छात्र नेताओं ने मांग किया है कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय की संबद्ध इकाई देवराहा बाबा श्री श्रीधर दास डिग्री महाविद्यालय रामपुर, गरखा महाविद्यालय समिति गठण पूर्ण कर, शिक्षक-कर्मचारियों का यथाशीघ्र वेतन भुगतान किया जाए और कॉलेज की शैक्षणिक वातावरण दुरुस्त किया जाए, जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैंपस और सभी कॉलेजों में शिकायत/ सुझाव काउंटर स्थापित कर, सभी आवेदनों का रिसीविंग व कार्रवाई की नियत तिथि दिए जाना सुनिश्चित किया जाए, त्रुटिपूर्ण परीक्षा परिणाम पर पूर्ण रोक लगाई जाए और त्रुटिपूर्ण एडमिट कार्ड, मार्कशीट, रजिस्ट्रेशन कार्ड सुधार कर यथाशीघ्र छात्रों को उपलब्ध कराई जाए, विश्वविद्यालय के अंदर कानून व भोजपुरी की पढ़ाई इसी सत्र से शुरू करने की दिशा में ठोस पहल की जाए, छात्र संघ चुनाव की तिथि यथाशीघ्र घोषित की जाए, परीक्षा विभाग में व्याप्त अनियमितता व भ्रष्टाचार को यथाशीघ्र दूर की जाए, विश्वविद्यालय कैंपस व सभी कॉलेजों में छात्र-छात्राओं के बैठने व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, विश्वविद्यालय के अंदर 3 सालों से ज्यादा दिनों से जमें सभी कर्मचारियों का यहां से ट्रांसफर की जाए, एक टीम गठित कर सभी कॉलेजों की नियमित निरीक्षण सुनिश्चित की जाए।
जेपीयू कुलपति ने पत्र को ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद बताया कि आपकी सभी मांगें जायज हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन आपकी मांगों को पूरा करने की दिशा में पहल करेगी। उन्होंने डीबीएसडी डिग्री महाविद्यालय रामपुर गारखा के संबंध में कहा कि मुझे 30 दिनों का और समय दीजिए उस महाविद्यालय के संबंध में गंभीर है, जल्द हीं सभी जांच पड़ताल पूर्ण कर महाविद्यालय के शिक्षक-कर्मचारियों को पैसा वितरण किया जाएगा. महाविद्यालय की आधारभूत संरचना भी दुरुस्त करने की दिशा में विवि प्रशासन पहल करेगी।
छात्र नेता राहुल कुमार यादव ने विश्वविद्यालय कुलपति को चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा है कि हमारी मांगों पर विश्वविद्यालय प्रशासन गंभीरता पूर्वक विचार कर हमारी मांगों को यथाशीघ्र पूरी नहीं करती है तो हम सभी छात्र-छात्राएं एकजुट होकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जवाब देही विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।