Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

छपरा में Cashpor Micro Credit द्वारा 4 अभ्यर्थियों का औपबंधिक चयन

 हम भारती न्यूज़

संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार 




अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा में एक दिवसीय नियोजन शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस शिविर में प्रतिष्ठित संस्था Cashpor Micro Credit द्वारा Training Centre Manager पद हेतु चयन प्रक्रिया आयोजित की गई।


शिविर का उद्घाटन श्री भरत जी राम, सहायक निदेशक (नियोजन), अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा द्वारा किया गया। उन्होंने अपने उद्घाटन संबोधन में नियोजनालय की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की और युवाओं से आह्वान किया कि वे इन योजनाओं का लाभ लें।


इस अवसर पर सुश्री पिंकी भारती, नियोजन पदाधिकारी, छपरा ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में निजी क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार अवसरों की चर्चा करते हुए बताया कि आज के समय में निजी क्षेत्र रोजगार का बड़ा स्रोत बनकर उभरा है, जो न केवल व्यक्तिगत विकास को गति देता है बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बनाता है।


शिविर में कुल 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें से 4 अभ्यर्थियों का औपबंधिक चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों की तैनाती छपरा में ही की जाएगी।


इस सफल आयोजन में जिला कौशल प्रबंधक श्री विजेन्द्र कुमार एवं अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा के समस्त कर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies