हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर आज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के निर्देश के क्रम में उप जिलाधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में नायब तहसीलदार नगर द्वारा जिला फोरम गोरखपुर के बकाए में रुपया 761 771 में एचडीएफसी बैंक असुरन चौक को राजस्व टीम की संयुक्त कार्यवाही करते हुए कुर्क कर सिल कर दिया गया।
तहसीलदार सदर ने समस्त राजस्व बकायदारो को निर्देशित किया है कि अपना बकाया तत्काल जमा कर दें राजस्व बकायेदारों के ऊपर कार्यवाहीं किया जाएगी जिसकी सारी जिम्मेदारी बाकीदार की होगी आज की कार्यवाही में नायब तहसीलदार नगर देवेंद्र यादव, क्षेत्रीय अमीन योगेंद्र चौबे व लक्ष्मीकांत तिवारी, मस्तराम सिंह ,चंद्र प्रकाश यादव ,अभिषेक कुमार पांडे, आफताब आलम, हिमांशु यादव आकाश पांडे द्वारा संपादित किया गया।