“बच्चों की देखरेख एवं सरंक्षण” हेतु बाल कल्याण अधिकारियों के साथ गोष्ठी व परिचर्चा
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
कुशीनगर आज दिनांक 30.08.2025 को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा द्वारा पुलिस कार्यालय के सभागार में किशोर न्याय अधिनियम (बच्चों की देखरेख एवं सरंक्षण) हेतु बाल संरक्षण अधिकारी, बाल श्रम अधिकारी, एनजीओ, चाईल्ड लाइन, किशोर न्याय बोर्ड के अधिकारी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष/सदस्य, प्रभारी ए0एच0टी0 जनपद कुशीनगर व प्रत्येक थाने में नियुक्त बाल कल्याण अधिकारीगणों के साथ मीटिंग की गयी। मीटिंग में मुख्य रूप से जिला स्तर पर सम्बन्धित विभाग/संस्थाओं से समन्वय बेहतर हो, पर भी बल दिया गया तथा मुख्य रूप से निम्न बातों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया:-
👉 बाल कल्याण अधिकारीयों की भूमिका,
👉 देखभाल एवं सरंक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों हेतु बाल कल्याण अधिकारी से अपेक्षित व्यवहार,
👉 किशोर बच्चों के देखभाल एवं सरक्षण हेतु अपेक्षित व्यवहार,
👉 किशोर न्याय (बच्चों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम-2015 के प्रभावी क्रियान्वयन के सन्दर्भ में बाल संरक्षण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश,
👉 सामान्य कार्य, जिम्मेदारी व अपेक्षित व्यवहार,
इसके अतिरिक्त विशेष किशोर पुलिस इकाई के बारे में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री निवेश कटियार एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्री अजय कुमार सिंह (नोडल एसजेपीयू) सहित बाल संरक्षण अधिकारी, बाल श्रम अधिकारी, एनजीओ, चाईल्ड लाइन, किशोर न्याय बोर्ड के अधिकारी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष/सदस्य, प्रभारी ए0एच0टी0 व प्रत्येक थाने में नियुक्त बाल कल्याण अधिकारीगण मौजूद रहे।