हत्या का प्रयास करने के आरोप में एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना गोरखनाथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ के नेतृत्व में मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 404/2025 धारा 109(1) बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त विशाल पासवान पुत्र अवधेश पासवान निवासी बाम्बे मार्केट के पीछे कसाईटोला बक्सीपुर थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर हालपता महन्थ दिग्विजय नाथ ट्रस्ट के सामने मेन रोड पुराना गोरखपुर थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद ब्लेड बरामद किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि दिनांक 13.09.2025 को वादिनी का भाई (जो फुल्की बेचता है) को अभियुक्त द्वारा फुल्की खाकर पैसा न देने के विवाद को लेकर गले व सीने पर ब्लेड मारकर घायल कर दिया है, जिसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 404/2025 धारा 109(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तारी की टीम-
1. प्र0नि0 शशिभूषण राय थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 अनुराग सिंह गोरखनाथ जनपद गोरखपुर
3. उ0नि0 संतोष यादव थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर
4. का0 शिवओम शुक्ला थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर
5. का0 रोहित कुमार थाना गोरखनाथ गोरखपुर