दीपावली का तोहफा ऑटो व्हील्स ने लांच किया ईवी पैसेंजर मोंट्रा 2.0r
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर सिंघडिया चौराहे पर ऑटो व्हील्स ईवी पैसेंजर के मुरुगप्पा समूह के गतिशील मोंट्रा इलेक्ट्रिक ब्रांड अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक पैसेंजर अपने तीन पहिया वाहन montra EPL 2.0R Super auto लॉन्च किया इस अवसर पर डीपी मोटर्स के मालिक नितिन मातनहेलिया के द्वारा थ्री व्हीलर की लांचिंग की गई मातनहेलिया से बात करते हुए बताया कि थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक में अभी तक ऐसी ऑटो बाजार में आई नही है जो इसका मुकाबला कर सके ऑटो सुपर फास्ट चार्जिंग,सुपर पावर,सुपर रेंज,फोर व्हीलर जैसी मॉडल,रोडसाइड असिस्टेंट जैसी तमाम सुविधाये उपलब्ध हैं इसीलिए इसको super auto के नाम से भी जाना जाता है इस मौके पर मोंट्रा से एरिया सेल्स मैनेजर अग्रसेन सिंह,अमृतांशु राय,दीपेंद्र,नेहा राव,मनोज यादव,रत्नेश,नितिन श्रीवास्तव,विकास श्रीवास्तव,सुरेंद्र साहनी एवं समस्त लोग मौजूद रहे
