गीता वाटिका के सामने बैक करते समय डंपर नाले में गिरा, बड़ा जाम – पुलिस ने संभाली स्थिति
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर सोमवार की सुबह गोरखपुर शहर के असुरन थाना क्षेत्र स्थित गीता वाटिका के सामने उस समय हड़कंप मच गया जब एक डंपर सड़क पर बैक करते समय अचानक नाले में गिर गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन दुर्घटना के चलते सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर चालक सड़क पर बैक कर रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ गया और भारी वाहन पीछे की ओर खिसककर सीधे नाले में जा गिरा। हादसे की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना पाकर असुरन थाने की पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची।
डंपर को निकालने के लिए दो बड़ी क्रेन बुलाई गईं। क्रेन के संचालन और बचाव कार्य के चलते मार्ग पर लगभग एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। इस दौरान राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने बारी-बारी से वाहनों को निकालकर जाम खोलने की कोशिश की।
करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डंपर को बाहर निकाला गया और सड़क को फिर से सुचारू कर दिया गया। असुरन पुलिस ने बताया कि डंपर चालक से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वाहन बैक करते समय ड्राइवर ने सही अनुमान नहीं लगाया, जिससे यह हादसा हुआ।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क किनारे बने खुले नालों को ढका जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
