हम भारती न्यूज़
जिला संवाददाता नीलम यादव इटावा
अजीमाबाद से टकराई बाइक, परखच्चे उड़े
इटावा जसवंत नगर
अहमदाबाद जा रही अजीमाबाद स्पेशल ट्रेन के सामने बाइक आने से उसके परखच्चे उड़ गए। इस घटना के चलते अप रेलट्रैक पर ट्रेन आधा घण्टे खड़ी रही। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने बाइक के परखच्चों को कब्जे में लेकर मालिक के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है।
शनिवार को पटना से चलकर अहमदाबाद जा रही 02948 अजीमाबाद स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से चल रही थी। जब वह दोपहर 12:45 बजे करीब इटावा रेलवे स्टेशन से कुछ आगे ही निकली थी कि तभी अचानक मैनपुरी रेलवे क्रासिंग को एक बाइक सवार युवक पार करने लगा। ट्रेन को अपनी ओर आता देख वह घबरा गया और बाइक को बीच रेलट्रैक पर ही छोड़कर फरार हो गया। देखते ही देखते बाइक ट्रेन के इंजन से टकरा गई। जिससे उसके परखच्चे उड़ गए। चालक ने तत्काल ही घटना से मुख्य नियंत्रण कक्ष टूंडला के अधिकारियों को अवगत कराया। सूचना मिलते ही रेल अधिकारियों ने पीछे आ रहीं अन्य ट्रेनों को पिछले स्टेशन पर रुकवाते हुए आरपीएफ को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने बाइक के परखच्चों को कब्जे में लिया। इसके बाद ही ट्रेन दोपहर 1:20 बजे करीब गन्तव्य के लिए रवाना हुई। आरपीएफ ने परखच्चों को कब्जे में लेकर मालिक की तलाश के साथ ही कार्रवाई शुरु कर दी है।