हम भारती न्यूज़
जिला संवाददाता नीलम यादव इटावा
दीवार गिरने से एक परिवार बाल-बाल बच गया
इटावा जसवंत नगर एक
दलित मजदूर के घर में बरामदे की दीवार भरभरा कर गिर गई जिससे उसमें सो रहा परिवार बाल-बाल बच गया।
राजपुर गांव निवासी विनीत कुमार उर्फ सिंटे कठेरिया मेहनत मजदूरी करता है। बीती रात उसकी पत्नी और बच्चे बरामदे में सो रहे थे। दो दिन से रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण रात को अचानक 11 बजे करीब बरामदे की एक दीवार जो खेतों की ओर बनी थी वह भरभरा कर गिर गई। दीवार में पड़ी एक स्लिप बीच में ही लटकी है और गाटर पटिया भी वहीं लटक कर रह गया है। घर में रात को घटना के समय अंधेरा होने के कारण अफरा-तफरी मच गई जब सब लोग एक दूसरे को सही सलामत दिखे तब तसल्ली मिली। विनीत के हिसाब से सिर्फ दीवार गिरने का ही नुकसान हुआ है।