हम भारती न्यूज जिला ब्यूरो चीफ संम्भल किशनपाल
संम्भल से खास खबर
यारा फर्टिलाइजर बबराला से निकलने वाले दूषित पानी को रोकने के लिए दिया एसडीएम को ज्ञापन
बबराला- समाज सेवक नवनीत गांधी बबराला की अगुवाई में यारा फर्टिलाइजर कंपनी बबराला से निकलने वाले दूषित पानी को रोकने के लिए एसडीएम गुन्नौर श्री राम केस धामा को समाज सेवक नवनीत गांधी ने तमाम कार्यकर्ताओं की अगुवाई मैं दिया ज्ञापन यहां पर समाज सेवक नवनीत गांधी ने कहा कि समाधान जल्दी नहीं होता है तो क्षेत्र के समस्त समाजसेवी संगठनों को साथ लेकर किया जाएगा बड़े स्तर पर आंदोलन और गुन्नौर क्षेत्र से इस जानलेवा फैक्ट्री को हटाने के लिए भी चलाया जाएगा अभियान