Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

लखनऊ - बीएसपी अध्यक्ष मायावती का संबोधन आज कांशीराम जी की पुण्यतिथि है। आज की भीड़ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

 लखनऊ  -  बीएसपी अध्यक्ष मायावती का संबोधन



आज कांशीराम जी की पुण्यतिथि है।


आज की भीड़ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.


बीजेपी सरकार के हम आभारी हैं.


रैली स्थल का सरकार ने मरम्मत कराया.


टिकट का पैसा मरम्मत पर खर्च किया.


सपा सत्ता में थी तो PDA की याद नहीं आई.


सपा सरकार में स्मारकों की हालत खराब थीं


सत्ता से बाहर हैं तो इन्हें PDA याद आया.


दोहरा चरित्र वालों से सावधान रहिए .


बहुजन समाज को एकजुट होना है.


सत्ता की मास्टर चाबी हाथ में लेनी है.


पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी होगी.


बाबा साहेब, कांशीराम का सपना साकार करेंगे.


सपा से सावधान रहने की जरूरत है.


सपा, BJP, कांग्रेस जातिवादी पार्टियां हैं..


मुझ पर कई फर्जी केस कराए गए.


मुझे CBI के जंजाल में फंसाने की साजिश हुई- माया


मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास हुआ.


समाज के साथ पक्षपात का रवैया अपनाया - माया


सपा सरकार में गुंडे, माफिया को बढ़ावा मिला- माया


बीजेपी सरकार में भी यही स्थिति दिख रही- माया


संविधान को लेकर कांग्रेस नाटक करती है- माया


इमरजेंसी के दौरान संविधान को कुचला - माया


बाबा साहेब को संसद नहीं पहुंचने दिया था.


बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं दिया था।


सपा ने कांशीराम का हमेशा अपमान किया - माया


दलित समाज को जागरुक होना होगा - मायावती


आरक्षण अभी पूरा नहीं मिल पाया है.


बीएसपी की सरकार बनाना बहुत जरूरी है.


ईवीएम वाला सिस्टम खत्म हो सकता है.


ईवीएम पर धांधली के आरोप लगते रहे हैं.


दलितों का वोट बांटने का काम हो रहा.


समाज के स्वार्थी लोगों का प्रयोग हो रहा.


ऐसी स्वार्थी लोगों से सावधान रहना होगा



पहलगाम हमला रोका जा सकता था.


सरकार ने सुरक्षा प्रबंध अच्छा नहीं किया था- माया


अमेरिकी टैरिफ से केंद्र सरकार सचेत रहे.


स्वदेशी हवा-हवाई न हो, हम स्वागत करेंगे-.


किसी धर्म,जाति पर टिप्पणी नहीं होनी चाहिए.


सभी को संविधान से चलना चाहिए.


आई लव की राजनीति नहीं करनी चाहिए.


सपा, BJP सरकार ने समाज का विकास नहीं किया.


गरीबी, बेरोजगारी आदि बढ़ गई है.


आरक्षण का सही से लाभ नहीं मिल पा रहा.


प्रमोशन में आरक्षण को प्रभावी बनाना होगा.


मुस्लिम समाज का विकास नहीं हो पा रहा.


अब इनका जानमाल, मजहब भी सुरक्षित नहीं.


यूपी में कानून व्यवस्था कोई अच्छी नहीं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies