पाठशाला इंटरनेशनल स्कूल मांझी में सम्पन्न हुआ प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर
स्काउट-गाइड के सिद्धांतों से जीवन निर्माण की सीख दी गई
छपरा:-- भारत स्काउट और गाइड सारण के तत्वावधान में पाठशाला इंटरनेशनल स्कूल, मांझी में पाँच दिवसीय प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह शिविर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) के पत्र के आलोक में आयोजित किया गया था।
शिविर के दौरान प्रतिभागियों को स्काउटिंग-गाइडिंग की मूल विधाएँ — गांठ विद्या, प्राथमिक उपचार, टेंट बांधना, ध्वज विधि, मार्च पास्ट, अनुशासन एवं दल भावना का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षकों ने बच्चों को टीमवर्क, सेवा भावना और नेतृत्व के गुणों से अवगत कराया।
विद्यालय की प्राचार्या स्मिता सोनी पाण्डेय ने कहा कि स्काउट-गाइड का प्रशिक्षण विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करता है।
शिविर में विद्यालय के शिक्षक — नीलम शर्मा, यशवंत सिंह, रिशु सिंह, परमजीत ठाकुर एवं लव कुमार का विशेष योगदान रहा।
विद्यालय के निर्देशक प्रदीप कुमार पाण्डेय ने प्रशिक्षकों एवं सभी स्काउट-गाइड प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत उपयोगी हैं।

