संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
वसई की युवा समाज सेविका एडवोकेट सबा कासम शेख के समाज कार्यों और समाज सेवा को देखते हुवे महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी लिगल मानवधिकार & आरटीआई विभाग ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी जी और लिगल मानवधिकार आरटीआई विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्य सभा सांसद एडवोकेट विवेक तनखा जी की मंजूरी से और महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना भाऊ पटोले की सहमति से महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लिगल मानवधिकार & आरटीआई विभाग के अध्यक्ष एडवोकेट आसिफ कुरेशी जी ने समाज सेविका एडवोकेट *सबा कासम शेख को वसई विरार शहर जिला अध्यक्ष (लिगल मानवाधिकार & आरटीआई ) विभाग का जिला अध्यक्षा नियुक्त किया एडवोकेट सबा कासम शेख ने महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना भाऊ पटोले और महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी लिगल मानव & आरटीआई विभाग के अध्यक्ष एडवोकेट आसिफ कुरेशी साहब का शुक्रिया अदा किया।