Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

चौ0 सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी, जसवंतनगर के बी0एड0 के छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल रहा सर्वोत्कृष्ट

हम भारती न्यूज़
जिला संवाददाता नीलम यादव इटावा


चौ0 सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी, जसवंतनगर के बी0एड0 के छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल रहा सर्वोत्कृष्ट

इटावा जसवंत नगर  कस्वे में स्थित चौ0 सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी जसवंतनगर के बी0एड0 2019-21सत्र के शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। चौ सुघर सिंह  ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंध निदेशक / सचिव श्री अनुज मोंटी यादव जी ने शिक्षा संकाय की इस उपलब्धि पर शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना काल में महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा दी गई ऑनलाइन कक्षाएं व नोट्स ही इस सफलता का मूल है। ग्रुप के निदेशक डॉ संदीप पांडेय व संस्थान के प्राचार्य डॉ जितेन्द्र यादव ने इस सुअवसर पर छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब आप सब बी0एड0 उत्तीर्ण हो गए हैं और शीघ्र ही शिक्षक भर्ती भी आने वाली है, आप उसकी तैयारी में जुट जाएं और अपना भविष्य उज्जवल बनाएं एवं एक अच्छे शिक्षक  बन कर समाज की सेवा करें। 
जिसमे हरिओम (84%),
रिचा (82%),
शिवम यादव (81.66%),
पूजा यादव(81.16%),
साकेत (81.08%) को महाविद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर प्रबंध तंत्र की ओर से अशांक (हनी) यादव, विभागाध्यक्ष श्री नितिन आनंद, रिषीपाल सिंह, बृजेश कुमार पोरवाल, डॉ अटलबिहारी, दीप्ति मिश्रा, स्तुति तिवारी, प्रभा शर्मा, व रिषी कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies