हम भारती न्यूज
ब्यूरों चीफ़ प्रतापगढ़
कुलदीप कुमार की खास रिपोर्ट
एक अनोखी पहल गाली मुक्त
समाज ट्रस्ट का हुआ उदय
संस्थापक प्रमोद पाण्डेय भवानीगढ।
गाली मुक्त समाज ट्रस्ट के द्वारा प्रतापगढ उत्तर प्रदेश की धरती चंडीकन देवी धाम पर आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम
आपसी मिलन समारोह
पर आज बहुत से साथियों की तरफ से स्थान और समय तथा तारीख पर सहमति जताई गई है।
पर आप सभी साथियों की उपस्थिति अनिवार्य एवं प्रार्थनीय है।
आए हम सब मिलकर बनाए गाली मुक्त समाज जीवन में परिवर्तन लाना आसान नहीं होता है लेकिन असम्भव भी नहीं।। हर गाँव और मोहल्ला में एक गूज का नारा हो गाली मुक्ति समाज हमारा हो।
गाली शब्द मुक्ति हो संसार से
चाहे कोई भी जगह हो।
गाली मुक्त समाज ट्रस्ट द्वारा आयोजित
आपसी मिलन समारोह
14 नवंबर
दिन रविवार
जगह चंडीकन धाम प्रतापगढ
समय सुबह 11 बजे से हैं।
आप सभी मित्रों को बताना चाहता हूं कि 14 नवंबर को जो मीटिंग निश्चित की गई थी
उसके लिए मां चंडिका धाम निश्चित किया गया।
जिसके लिए उचित समय का आप लोग अपने अपने विचार रखें।
जिससे एक सही समय का चयन हो।
स्थान मां चंडिका देवी धाम
सण्डवा चण्डिका प्रतापगढ़
जो कि प्रतापगढ़ शहर से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर है।