हम भारती न्यूज़
जिला संवाददाता नीलम यादव इटावा
हम भारती न्यूज़
जिला संवाददाता नीलम यादव इटावा
दो बाइकों की भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए
इटावा जसवंत नगर जबकि दो को गंभीर हालत में होने के कारण सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर किया गया है।
दोपहर 3 बजे करीब जनपद आगरा के जैतपुर गांव निवासी 40 वर्षीय राजेंद्र व उसी गांव का उनका मौसेरा भाई 35 वर्षीय उमेश हीरो स्प्लेंडर बाइक नंबर यूपी 75 एके 1764 पर सवार होकर इटावा से वापस जैतपुर लौट रहे थे जैसे ही वह सिरहौल नहर पुल के आगे निकले तभी सामने से आ रही बजाज डिस्कवर बाइक नंबर यूपी 83 आर 2491 से भिड़ंत हो गई उस बाइक का चालक जिसका नाम पता ज्ञात नहीं हो सका वह गंभीर रूप से घायल हो गया है जबकि स्प्लेंडर बाइक के चालक राजेंद्र को ज्यादा चोटें आईं हैं उस पर बैठे उमेश को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। दो गंभीर घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया है।
इटावा जसवंत नगर जबकि दो को गंभीर हालत में होने के कारण सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर किया गया है।
दोपहर 3 बजे करीब जनपद आगरा के जैतपुर गांव निवासी 40 वर्षीय राजेंद्र व उसी गांव का उनका मौसेरा भाई 35 वर्षीय उमेश हीरो स्प्लेंडर बाइक नंबर यूपी 75 एके 1764 पर सवार होकर इटावा से वापस जैतपुर लौट रहे थे जैसे ही वह सिरहौल नहर पुल के आगे निकले तभी सामने से आ रही बजाज डिस्कवर बाइक नंबर यूपी 83 आर 2491 से भिड़ंत हो गई उस बाइक का चालक जिसका नाम पता ज्ञात नहीं हो सका वह गंभीर रूप से घायल हो गया है जबकि स्प्लेंडर बाइक के चालक राजेंद्र को ज्यादा चोटें आईं हैं उस पर बैठे उमेश को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। दो गंभीर घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया है।