हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी महोदय श्री संजीव रंजन की अध्यक्षता में 15वे वित् आयोग के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-2021 एवं 2021-2022 में आवंटित धनराशि से नगर निकाय में कराएं जाने वाले
विकास कार्यों के प्रस्तावों के सम्वध में वैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें नगर पालिका वार अपने, अपने प्रस्तावो को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया एवं विस्तार पूर्वक कार्य को वताया गया जिसमें नगर पालिका अधिशासी अधिकारी संभल ने आपरेशन कायाकल्प स्वच्छता सम्वधित कार्य,सिल्ट का कार्य, रिवोरिग हैंडपंप से संबंधित कार्य के वारे में वताया।
नगर पालिका चंदौसी ने अपने प्रस्तावों के वारे में विस्तार पूर्वक बताया जैसे कि शुद्ध पेयजल, सड़कों का निर्माण कार्य,रेन वाटर हार्वेस्टिंग,इन्टरलोकिग कार्य, फागिंग मशीन, पार्कों का सृदढीकरण आदि के विषय में बताया।