मां दुर्गा विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा , पांच लोगों की दर्दनाक मौत।
अक्टूबर 16, 2021
0
आगरा से बड़ी खबर
मां दुर्गा विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा , पांच लोगों की दर्दनाक मौत।
जैसा कि आप सब जानते हैं कि दसहरा के दिन माँ दुर्गा देवी मूर्ति का विसर्जन किया जाता है
जिसमें आम जन सम्मलित होकर हर्षो हुल्लास व गाना बजाना कर मां दुर्गा देवी का बिसर्जन करते हैं
आपको बताते चलें आगरा
जगनेर भवनपुरा गांव व थाना जगनेर का मामला
आगरा जनपद के थाना जगनेर से राजस्थान धोलपुर जनपद थाना बसरी में पार्वती नदी में मूर्ति विसर्जन के लिए गए थे
राजस्थान पार्वती नदी में बिसर्जन करते समय हुआ हादसा,, हादसे के दौरान डूबे पांच लोग
धौलपुर व आगरा पुलिस कठिन प्रयासों द्वारा रेस्क्यू कर पांचों सबों को बाहर निकाला मरने वालों में दो सगे भाई तीन पड़ोसी बताए जा रहे हैं
मरने वालों के परिवारीजन पहुँचे घटना स्थल मचा कोहराम जगनेर के भवनपुरा गांव में मातम का माहौल
Tags