प्रत्येक बुधवार पुलिस अधिकारी आपके द्वार”सी0ओ0 रत्नेश सिंह गोरखनाथ, गोरखनाथ थाने पर लगाया चौपाल
------------------------------
गोरखपुर। सी0ओ0 गोरखनाथ रत्नेश सिंह ने थाने पर आये हुये चौपाल में फरियादियो की समस्याओं का किया निराकरण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा पुलिस कार्यप्रणाली सुधारने जन शिकायतों क त्वरित निस्तारण अपराध नियंत्रण कम्यूनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने हेतु समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा प्रत्येक बुधवार को जिले के चिन्हित थानो पर पूर्व निर्धारित रोस्टर  एसएसपी  के आदेश के क्रम में आज बुधवार  को सीओ गोरखनाथ, गोरखनाथ थाना पर एवं जनपद के अन्य 18 थानों पर अन्य राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा दिन में 11  बजे से  पुलिस चौपाल” लगाकर जनता की समस्याओं को सुना गया  । थाने पर  चौकीदारो व पुलिस कर्मियो से सीधा संवाद किया  तथा थानाक्षेत्र का भ्रमण कर थाने की कार्यप्रणाली को और  बेहतर बनाने की दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गये।
 "पुलिस चौपाल" के तहत सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह गोरखनाथ  थाना के सीसीटीएनएस कार्यालय, थाने का रजिस्टर, थाना परिसर, महिला हेल्पडेस्क, मेस इत्यादि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा थाना क्षेत्र के चौकीदारो व BPO(बीट पुलिस आफिसर) के साथ मीटिंग कर आवश्यक निर्देश दिए।हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव