24 घंटे में एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत
_______
तबीयत बिगड़ने पर चाची और भतीजे ने दम तोड़ दिया परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार
_____-----------
गोरखपुर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरपुर बुदहट इलाके के सिधौली गांव में गुरुवार की रात भतीजे की मौत हुई शुभह उनकी अंत्येष्टि की तैयारी की जा रही थी की चाची ने भी दम तोड़ दिया इस घटना से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
___बताते चलें कि सिधौली गांव के रहने वाले मजदूर मनोज कुमार उम्र 46 वर्ष गुरुवार को स्वास्थ्य से गोभी का दूसरा टीका लगवा कर शाम को ही घर आए थे शाम को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया उसकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं है परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है।
चाची को फालिज का अटैक आया था
वही घटना के बाद शुक्रवार की सुबह परिजन मनोज की अंत्येष्टि की तैयारी कर रहे थे इसी बीच उनकी चाची बासमती देवी उम्र 67 वर्ष की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई परिजनों के मुताबिक बासमती देवी को 1 हफ्ते पहले फालीज का अटैक हुआ था। उसके चार बेटे हैं सभी शादीशुदा है पति घर पर रहकर मजदूरी करता है परिवार में एक साथ दो लोगों की मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम पसर गया है।हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव