डीएनआर पब्लिक स्कूल में शुरू हुआ प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर
छपरा:-- दरियापुर स्थित डीएनआर पब्लिक स्कूल में भारत स्काउट और गाइड सारण का प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर का शुरुआत किया गया। शिविर का आयोजन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) के पत्र के आलोक में किया गया है।
शिविर का विधिवत उद्घाटन विद्यालय के निदेशक इंजीनियर राकेश कुमार एवम प्राचार्य देवनाथ राय ने संयुक्त रुप से ध्वजारोहण करके किया।प्रशिक्षण में सहयोग करने वाले शिक्षक शोभा कुमारी,खुशी कुमारी, निशा कुमारी,ज्योति कुमारी,अंशु कुमारी,शीला कुमारी,अजय राय,अरविंद कुमार सिंह और शैलेश कुमार ने शिविर संचालन में सक्रिय सहयोग किया।
प्रशिक्षण में मुख्य रूप में ध्वज शिष्टाचार,गांठ विद्या,प्राथमिक उपचार,मार्च पास्ट,बी.पी. सिक्स,नियम एवं प्रतिज्ञा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।उद्घाटन समारोह में विद्यालय के निदेशक इंजीनियर राकेश कुमार ने कहा की यह शिविर स्काउट और गाइड छात्रों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करेगा। साथ ही उन्हें शारीरिक रूप से स्वस्थ, मानसिक रूप से जागरूक और नैतिक रूप से सशक्त बनाने में मदद करेगा।

.jpeg)